अलग-अलग सडक़ हादसों में 3 की मौत, दम्पति सहित 6 घायल

Satna News: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सामने आए 5 सडक़ हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई तो वहीं दम्पति समेत 6 लोग घायल हो गए।

केस-1

जसो पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम को तकरीबन साढ़े 7 बजे दुरेहा निवासी लवलेश पुत्र रब्बू कोल 20 वर्ष अपनी बाइक से कहीं जा रहा था, तभी गांव के तालाब से लगभग 100 मीटर आगे पन्ना जिले की सीमा में पहुंचते ही सामने से आई मोटरसाइकिल से सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए, जिस पर उन्हें नागौद अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान ही लवलेश ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे युवक को सतना रेफर कर दिया गया।

केस-2

नागौद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूरज पुत्र जगतराम रजक 27 वर्ष निवासी रैगढ़, थाना देवेन्द्रनगर, जिला-पन्ना बीते काफी समय से नागौद के इन्द्रा नगर में रहकर वाहन चलाने का काम कर रहा था, उसके साथ छोटा भाई रोहित भी यहीं रहता था। 3 फरवरी की शाम को फुफेरे भाई महेन्द्र रजक निवासी मढ़ी के साथ उसके गांव बाइक लेने गया और रात 10 बजे नागौद के लिए निकल पड़ा, मगर कमरे पर नहीं पहुंचा।

इस बात से परेशान छोटा भाई संपर्क करने के लिए प्रयास करता रहा, लेकिन कुछ पता नहीं चला और फोन भी नहीं लगा। इसी बीच मंगलवार की सुबह जसो रोड पर कठवरिया के पास सूरज बाइक समेत पुलिया के नीचे पड़ा मिला। घटनास्थल की जांच से यह माना जा रहा है कि रात में किसी वाहन की ठोकर से वह नीचे गिर गया। यह बात पता चलते ही पीडि़त को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

केस-3

जिला अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक विवेक पुत्र वंशपति रावत 37 वर्ष निवासी सिंधी कैम्प थाना कोलगवां, अपनी बाइक से सोमवार को देवी दर्शन के लिए मैहर गया था। वापसी में रात करीब 8 बजे उचेहरा के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे पहले उचेहरा हॉस्पिटल और फिर जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां पर कुछ देर चले उपचार के बाद विवेक ने दम तोड़ दिया।

केस-4

कोलगवां पुलिस ने बताया कि लखन चौक, टिकुरिया टोला निवासी सचिन विश्वकर्मा 28 वर्ष, अपनी पत्नी आरती विश्वकर्मा 25 वर्ष और बहन प्रतीक्षा विश्वकर्मा 15 वर्ष के साथ मंगलवार दोपहर को स्कूटर से रामवन जा रहे थे, तकरीबन साढ़े 12 बजे सतना-मैहर बाईपास पर पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक आरजे 27 जीई 4215 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक टक्कर मार दी, जिससे तीनों लोग गाड़ी समेत सडक़ पर गिरकर घायल हो गए। पीडि़तों को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

केस-5

मुलजिम पेशी से लौट रहा पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एसआई समेत 3 पुलिसकर्मी घायल

नागौद थाना अंतर्गत बारापत्थर के पास कुत्ते को बचाने की कोशिश में पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिसमें सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिस कर्मचारी घायल हो गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय जेल सतना में बंद आरोपी राजू पुत्र चूड़ामणि सेन के खिलाफ उत्तरप्रदेश के महोबा में भी चोरी का प्रकरण दर्ज है, जिसमें मंगलवार को न्यायालय में उसकी पेशी थी। लिहाजा पुलिस लाइन से सब इंस्पेक्टर अजय शुक्ला 59 वर्ष, प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग 35 वर्ष और आशुतोष द्विवेदी समेत 5 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में आरोपी को पुलिस वाहन से महोबा भेजा गया। पेशी के बाद पुलिस टीम उसे वापस ला रही थी, तभी रात लगभग 8 बजे बारापत्थर के पास अचानक सामने आए कुत्ते को बचाने की कोशिश में वाहन अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गया।

घायल किए गए सतना रेफर

हादसे में एसआई अजय शुक्ला के सीने व सिर पर चोंट आई तो प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग का पैर टूट गया, वहीं आशुतोष द्विवेदी को भी गंभीर चोट आई है। स्थानीय पुलिस की मदद से एम्बुलेंस के जरिए तीनों को नागौद अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे में आरक्षक चालक अंकित दुबे और बंदी राजू बाल-बाल बच गए। हॉस्पिटल से बंदी को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल रवाना किया गया।