
Satna News: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नवविवाहिता समेत 2 छात्राओं ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिनमें से 2 की मौत हो गई और एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है, इन घटनाओं के सामने आने पर पुलिस मर्ग और अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।
केस-1
कोलगवां पुलिस ने बताया कि आकांक्षा तिवारी पति प्रद्युम्न पांडेय 23 वर्ष, निवासी लालपुर-कुलगढ़ी, थाना नागौद, हाल सराय कॉलोनी मैहर, ने अज्ञात कारणों के चलते रविवार शाम को घर में ही जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सतना रेफर किया तो परिजन रात 10 बजे बिरला हॉस्पिटल ले आए। यहां पर इलाज के दौरान नवविवाहिता ने दम तोड़ दिया।
केस-2
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि लोहरौरा स्थित ननिहाल में रहकर प्राइवेट स्कूल से 11वीं की पढ़ाई कर रही 19 वर्षीय प्राची विश्वकर्मा पुत्री रमेश कुमार, निवासी सोनवारी, थाना मैहर, ने रविवार सुबह घर में जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिस पर उसे गंभीर हालत में मामा हरेन्द्र विश्वकर्मा ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती करा दिया। यहां पर उपचार के दौरान देर शाम युवती ने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि आगामी 25 फरवरी से वार्षिक परीक्षा शुरू होने जा रही थी, जिसको लेकर वह तैयारियों में व्यस्त थी, मगर इसी बीच उसने जहर खाकर जान दे दी।
केस-3
बदेरा थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती मैहर के घुरपुरा मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहने के साथ शासकीय महाविद्यालय से पढ़ाई कर रही है। सोमवार की दोपहर को उसने घर में रखी चूहामार दवाई निगल ली। हालत बिगड़ने पर मकान मालिक और पड़ोसी उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले आए, जहां उपचार के बाद हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस को दिए बयान में छात्रा ने बुखार की दवा के धोखे में कीटनाशक निगलने का खुलासा किया।