अर्जेंटीना की पूर्व राष्ट्रपति किर्चनर के प्रवेश पर यूएस ने लगाया बैन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने अर्जेंटीना की पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चनर के प्रवेश पर बैन लगा दी है। डी किर्चनर के साथ उनकी योजना मंत्री जूलियो मिगुएल डी विडो और उनके परिवार के लोगों पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ है। ये प्रतिबंध अमेरिकी विदेश विभाग ने लगाया है।

आपको बता दें अर्जेंटीना की एक कोर्ट ने नवंबर में डी किर्चनर के खिलाफ 6 साल की जेल की सजा और सार्वजनिक पद पर आजीवन प्रतिबंध को बरकरार रखा। पूर्व राष्ट्रपति डी किर्चनर को 2022 में 3 जजों की बैंच ने एक धोखाधड़ी योजना के लिए दोषी ठहराया और सजा सुनाई। राष्ट्रपति पद के दौरान उन्होंने फ्रॉड करते हुए लाखों डॉलर का गबन किया था।

मिली जानाकरी के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति फर्नांडीज पर ये बैन उनके पद पर रहने के दौरान बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के चलते लगा है। हाल के वर्षों में फर्नांडीज दक्षिण अमेरिकी देश में एक प्रमुख राजनीतिक शख्सियत रहे हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अपने बयान में कहा कि किर्चनर और डी विडो ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सार्वजनिक निर्माण अनुबंधों से जुड़ी कई योजनाओं में रिश्वतखोरी को अंजाम देकर अर्जेंटीना सरकार से लाखों डॉलर की चोरी की। उनको कई कोर्ट दोषी भी ठहरा चुके है। रुबियो ने कहा अमेरिका ऐसी कार्रवाइयों को अंजाम देते रहेगा जिनमें कोई नेता अपने निजी लाभ के लिए सार्वजनिक शक्ति का गलत इस्तेमाल करेगा। अमेरिकी सरकार वैश्विक भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसे एक्शन लेती रहेगी।