
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसके लिए राजनीतिक दलों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही राज्य में नेताओं के बीच बयानबाजी भी चरम पर पहुंच गई है। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को भाजपा पर हमला बोला है। दरअसल, उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा वोट खरीद रही है। दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि जिसको मर्जो हो वोट दे देना लेकिन उन्हें बिल्कुल वोट मत देना जो आपको वोट खरीदना चाहते हैं।
सोशल मीडिया एक्स पर आप ने अपने ऑफिशियल एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहते हैं, “दिल्ली का यह चुनाव बहुत अलग हो रहा है खुलेआम बीजेपी वाले पैसे बांट रहे हैं और यह पुलिस के सरंक्षण में हो रहा है। यह देश के लिए बहुत खतरनाक है. गाली गलौज पार्टी के चंद नेता खुलेआम पैसा बांट रहे हैं।”
अरविंद केजरीवाल ने जनता से की अपील
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “यह इनका भ्रष्टाचार का पैसा है इनसे यह सब ले लेना लेकिन अपना वोट मत बिकने देना। इनके पास यह पैसा कहां से आ रहा है, यह इन्होंने आप सभी को लूट के पैसा कमाया है वही अब पैसा बांट रहे हैं।”
इसके बाद पूर्व सीएम ने कहा, “ये (बीजेपी) 1100 रुपये में आपका वोट खरीदना चाहते हैं। याद रखना जिसको मर्जी हो वोट दे देना। मुझे देना हो दे देना या किसी और को दे देना लेकिन उसे बिल्कुल वोट मत देना जो आपका वोट खरीदना चाहता है। ऐसे लोग देश के गद्दार हैं और देश के जनतंत्र के लिए खतरा हैं।”
बाबा साहेब को लेकर कही ये बात
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा कि आपको वोट का अधिकार बाबा साहेब ने दिलवाया है। इस बेशकीमती वोट को एक साड़ी में अपना वोट मत बेचना। अभी ये लोग और पैसा देंगे। इस पैसे के लिए अगर आपने वोट बेच दिया तो मान लेना आपने देश बेच दिया।
इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में खुलेआम पैसे और अन्य सामान बांटा जा रहा है। पुलिस के संरक्षण में ये सब बांटा जा रहा है। देश के लिए ये बहुत खतरनाक। इनसे सब पैसे, सामान ले लो लेकिन अपना वोट मत बेचना।