अमेरिका में चुनाव जीतने के बाद एक्शन मोड में डोनाल्ड ट्रंप, चीन के खिलाफ खेला बड़ा दांव, क्या ड्रैगन की बढ़ेगी मुश्किलें?

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के आम चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सत्ता में शानदार वापसी की है। वह दूसरी बार अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर चुने गए हैं। चुनाव के खत्म होने के बाद से अमेरिका को लेकर ट्रंप एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने चीन को लेकर सख्त कदम उठाया है। हाल ही में ट्रंप ने चीन के खिलाफ अपनी रणनीति को सशक्त करने के लिए बड़ा एक्शन लिया है। इसके लिए उन्होंने रिपब्लिकन प्रतिनिधि माइक वाल्ट्ज को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर चुना है। बता दें, वर्तमान में माइक वाल्टज अमेरिका की सेना में ग्रीन बेरेट के पद पर कार्यरत है।