अमेरिका में एक बार फिर मंदिर को बनाया निशाना, तोड़फोड़ के बाद लिखे गए भारत विरोधी नारे, अब तक कितने हुए मंदिरों पर हुए हमले?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। कैलिफोर्निया में चिनो हिल्स स्थित बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। इस बात की पुष्टि बीएपीएस पब्लिक अफेयर की ओर से की गई है। इतना ही नहीं बल्कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के विरोध में नारे भी लिखे गए हैं। 

हिंदू मंदिर को बनाया गया निशाना

‘BAPS Public Affairs’ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि- मंदिर के अपमान की एक और घटना के बाद, इस बार कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में, हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ डटकर खड़ा है। चिनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुदाय के साथ मिलकर, हम कभी भी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे। हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति बनी रहे।

लिखे गए आपत्तिजनक नारे

अब तक कितने मंदिरों पर हुए हमले? 

उत्तरी अमेरिका के हिंदुओंके गठबंधन CoHNA (Coalition of Hindus of North America) ने भी दावा किया कि चिनो हिल्स में मंदिर में तोड़फोड़ हुई है। CoHNA ने ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए बीते कुछ समय से हो रहे हमलों की भी जानकारी दी है। CoHNA के मुताबिक इन मंदिरों को निशाना बनाया गया-

3 अगस्त और 16 अगस्त 2022- क्वींस, न्यूयॉर्क में श्री तुलसी मंदिर

30 अक्टूबर, 2023- सैक्रामेंटो में हरि ओम राधा कृष्ण मंदिर

23 दिसंबर, 2023- नेवार्क, कैलिफोर्निया में एसएमवीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर

1 जनवरी, 2024- सांता क्लारा, कैलिफोर्निया में शिव दुर्गा मंदिर

5 जनवरी, 2024- फ्रेमोंट, कैलिफोर्निया में श्री अष्ट लक्ष्मी मंदिर

5 जनवरी, 2024- हेवर्ड, कैलिफोर्निया में विजय का शेरावाली मंदिर

11 जनवरी, 2024- डबलिन, कैलिफोर्निया में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर

17 सितंबर, 2024- बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर, मेलविले, न्यूयॉर्क

25 सितंबर, 2024- सैक्रामेंटो, कैलिफोर्निया में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर

8 मार्च, 2025- BAPS मंदिर चिनो हिल्स CA