अमरावती में 8 हजार रुपए की घूस लेते हुए सहायक निबंधक व लिपिक को पकड़ा

Amravati News सहायक निबंधक कार्यालय के सहायक निबंधक राजेश यादव को 5000 रुपए और लिपिक गणेश नारायणराव कुकड़े को 3000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। भ्रष्टाचार प्रतिबंधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को यह कार्रवाई की। जिससे निबंधक कार्यालय में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता ने नियोजित मथुराबाई गृह तारण सहकारी संस्था, भंडारज के नाम से संस्था पंजीकरण करने के लिए दस्तावेजों के साथ 9 दिसंबर 2024 को आवेदन प्रस्तुत किया था। इस संदर्भ में पूछताछ के लिए शिकायतकर्ता 22 अप्रैल 2025 को अंजनगांव सुर्जी स्थित सहायक निबंधक कार्यालय पहुंचे। यहां सहायक निबंधक राजेश यादव ने संस्था पंजीयन प्रमाण पत्र देने के लिए शिकायतकर्ता से 7000 रुपए की मांग की। विवश होकर शिकायत कर्ता ने 2000 रुपए दिए और शेष 5000 रुपए बाद में देने का वादा किया, लेकिन रिश्वत देने की इच्छा नहीं होने से शिकायतकर्ता ने एसीबी के अकोला कार्यालय में इसकी शिकायत की।

25 अप्रैल को एसीबी के पंचों के सामने सहायक निबंधक यादव ने 5000 रुपए और लिपिक गणेश कुकड़े ने 3000 रुपए की रिश्वत लेने की तैयारी दर्शाई। जिसके अनुसार सोमवार 28 अप्रैल को सहायक निबंधक कार्यालय में एसीबी ने ट्रैप लगाया। सहायक निबंधक यादव ने 5000 रुपए और लिपिक कुकड़े ने 3000 रुपए की रिश्वत की रकम स्वीकारी। जिससे एसीबी ने दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अमरावती परिक्षेत्र के एसीबी अधीक्षक मारुति जगताप के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक सचिंद्र शिंदे के मार्गदर्शन में अकोला पीआई मिलिंद बहाकर, दिगांव जाधव, राहुल इंगले, अभय बावस्कर, संदीप ताले, किशोर पवार, नीलेश शेगोकार, असलम शाह व चालक नफीस की टीम ने यह कार्रवाई की।