
Amrawati News जिले में 2,862 बुजुर्ग-दिव्यांगों को घर से मतदान की सुविधा है। जिसे जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। जिसमें अमरावती में 531 में से 489,बडनेरा में 238 में से 230 और तिवसा में 301 में से 290 बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों ने घर पर ही वोटिंग की। शनिवार 16 नवंबर तक मतदान प्रकिया चलेगी। बडनेरा में 4 और अमरावती में 1 वोटरों की मृत्यु हो गई है जिनके नाम भी हटाए गए हैं।।
शेष वोटरों का मतदान शनिवार तक पूर्ण किया जाएगा। चुनाव विभाग के प्रभाग-वार्ड वार बीएलओ तथा विधानसभा वार प्रत्याशी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह मतदान लिया जा रहा है। जिसके लिए 8 विधानसभा वार 156 टीमें जिला चुनाव विभाग ने तैयार। प्रत्येक टीम में बीएलओ समेत 5 कर्मचारी शामिल हैं। मुख्य चुनाव निर्णय अधिकारी सौरभ कटियार ने बताया कि, जिन बुजुर्ग-दिव्यांग वोटरों ने फॉर्म नंबर 12 में होम वोटिंग का पर्याय चुना है। ऐसे सभी 2,862 वोटरों के नाम संबंधित मतदान बूथ की वोटर लिस्ट में नहीं दिखेंगे।
100 वर्षीय रमणीकलाल मेहता ने निभाया कर्तव्य _सौ वर्षीय रमणिकलाल गंगादास मेहता ने घर से मतदान किया। भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए समाज के हर एक का सार्थक योगदान देश के भविष्य को आकार देने में जरूरी है। ऐसा कहते उन्होंने सभी को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।