
Amrawati News सरकारी मेडिकल कॉलेज अमरावती में ऑल इंडिया स्तर की 15 और स्टेट स्तर की 85 ऐसी कुल 100 सीटों पर एडमिशन अब पूर्ण हो गया है। अमरावती मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. किशोर इंगोले ने बताया कि, कॉलेज का प्रथम सत्र 5 नवंबर से शुरू हो गया है। सत्र के प्रथम माह में सामाजिक, पत्रकारिता, शासन प्रकिया, स्वास्थ्य विभाग को लेकर डिजिटल इंट्रोडक्शन दिया जा रहा है।
हाईटेक सुविधाओं से लेस इस नई आलीशान वास्तु में अब आगामी पखवाड़े से मुख्य पाठ्यक्रम शुरू होगा। 5 नवंबर को पहले दिन सुबह 10 बजे सभी छात्रों को हॉस्टल-कमरे अलॉट किये गए। मेडिकल छात्रों के लिए दो अलग-अलग होस्टल बने हैं। जिनमें से युवतियों के लिए डफरिन अस्पताल कैम्पस में ही 52 छात्रा क्षमता का और युवकों के लिए गाडगे नगर परिसर में 60 छात्र क्षमता का होस्टल है। उसी प्रकार डफरिन अस्पताल भी मेडिकल की पढ़ाई के लिए तैयार किया गया है।
आकर्षक लोगो किया डिजाइन : अमरावती सरकारी मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल अमरावती लिए अलग से आकर्षक लोगो का डिजाइन अस्पताल के प्रथम डीन डॉ. इंगोले की देखरेख में तैयार किया गया। इस लोगो में स्वास्थ्य देवता का आयुध दंड और एक सर्प तथा मेडिकल पढ़ाई का सूचक पुस्तक-सर्जरी साहित्य-माइक्रोस्कोप-मेडिकल स्टूडेंट को भी स्थान दिया गया है। इस आकर्षक लोगो में अमरावती गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज के स्थापना वर्ष 2024 का भी उल्लेख है। जिले की काली सुजलाम जमीन का प्रतीक तपकिरी रंग के बैक ग्राउंड पर यह लोगो अंकित किया गया है।