अमरावती जिले के 22 पीएसआई अब बने एपीआई, मिली पदोन्नति

Amravati News राज्य गृह विभाग ने पुलिस उपनिरीक्षक दर्जे के करीब 1385 अधिकारियों को पदोन्नति देकर सहायक पुलिस निरीक्षक बनाया। इस तरह के आदेश 3 फरवरी को पुलिस महासंचालक कार्यालय के अपर पुलिस महासंचालक (आस्थापना) डॉ. सुखविंदर सिंह ने दिए हैं। पदोेन्नति किए गए अधिकारियों में अमरावती जिले के 22 पुलिस उपनिरीक्षकों का समावेश है। जिसमे अमरावती शहर के 4, अमरावती रेंज के 2 व जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंतर्गत कार्यरत 16 पुलिस अधिकारियों का समावेश है।

पदोन्नति किए गए पुलिस उपनिरीक्षकों मंे अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के मिलिंद राजाराम हिवरे, गजानन देवीदास राजमलु, अमित सिध्देश्वर बकतवार व शशीकांत सुभाष चिपडे का समावेश है। अमरावती रेंज के प्राजक्ता शरदराव नागपुरे, स्नेहल गजाननराव अाढे तथा अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंतर्गत कार्यरत सचिन विठ्‌ठलराव राठोड, अमोल वामनराव तुलजेवार, कपील अंबिकाप्रसाद मिश्रा, राजेश्री जयंतराव चंडापुरे, प्रणील अरुण पाटील, संदीप केशवराव मडावी, सूरज वसंतराव सुसतकर, गजानन प्रभाकर रहाटे, शुभांगी गजानन ठाकरे, प्रतिभा साहेबराव मेश्राम, रविकिरण विठ्‌ठलराव खंडारे, राहुल गोपाल चौधरी, विशाल विष्णु रोकडे, विश्वास विलास वानखडे, द्वारका गणपत अंभोरे, सागर अशोकराव हटवार आदि का समावेश है।

श्वेता सिंगल नई संभागीय आयुक्त :  राज्य सरकार ने मंगलवार को 13 वरिष्ठ आईएएस अफसरों के तबादले किए। जिसके अनुसार अमरावती संभाग की संभागीय आयुक्त निधि पाण्डेय की जगह पर श्वेता सिंगल अमरावती संभाग की नई आयुक्त नियुक्त की गई हंै। अपने 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुकीं निधि पाण्डेय को अभी पोस्टिंग नहीं मिली है। वर्ष 2009 बैच की आईएएस श्वेता सिंगल महाराष्ट्र के राज्यपाल के सचिव पद से तबादला होकर आ रही हैं।