अमन देवगन और राशा थडानी का बढ़िया डेब्यू, आखिर तक बांधे रखती है अजय देवगन की ‘आजाद’

  • फिल्म: आजाद
  • डायरेक्टर: अभिषेक कपूर
  • स्टार कास्ट: अमन देवगन, राशा थडानी, अजय देवगन, डायना पैंटी और मोहित मलिक
  • अवधि: 2 घंटे 27 मिनट
  • कहां देखें: थिएटर्स
  • रेटिंग्स: 4 स्टार्स

ये 1920 के ईर्द-गिर्द की कहानी है, जब ये अंग्रेजों की भारत पर हुकुमत थी. इस कहानी में बागी विक्रम सिंह (अजय देवगन) है, जिसके घोड़े आजाद पर गोविंद (अमन देवगन) का दिल आ जाता है.वहीं कहानी में गांव के जमींदार के बेटी जानकी देवी (राशा थडानी) की भी एंट्री होती है जो गोविंद की मदद करती है. इनकी मुलाकात में काफी नोंक-झोंक भी देखने को मिलती है, जो खट्टी-मीठी लगती है. कहानी आगे बढ़ती है और गोविंग और विक्रम एक साथ हो जाते हैं, लेकिन फिर अलग भी. आखिर तक कहानी ऐसे मोड़ पर पहुंच जाती है, जहां पर पूरे गांव के भविष्य का फैसला गोविंद पर टिका होता है. आखिर ऐसा क्या होता और कैसे होता है, उसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी.

राशा थडानी और अमन देवगन का काम अच्छा है. दोनों ने पूरी ईमानदारी के साथ रोल प्ले किया है, जो दर्शकों के दिलों तक पहुंचेगा. अजय देवगन एक्टिंग के पुराने चावल हैं, जो हर बार आपको पहले से ज्यादा इम्प्रेस करते हैं. वहीं डायना पैंटी, मोहित मलिक और पीयूष मिश्रा भी पूरा इंसाफ करते दिखे हैं.

अभिषेक कपूर अपनी फिल्मों में टेक्नीकली स्ट्रॉन्ग रहते हैं और इस बार भी ये जादू कायम दिखता है. फिल्म में अच्छा कैमरा इस्तेमाल है, यानी स्क्रीनप्ले और सिनेमैटोग्राफी मजबूत है. बैकग्राउंड स्कोर सीन्स में जान डालने का काम करता है. वहीं म्यूजिक भी अच्छा है जो पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा. फिल्म की एडिटिंग भी क्रिस्प है और फिल्म कहीं पर भी लंबी खींची हुई नहीं लगती है. कुछ शॉट्स के ट्रांसिजशन भी प्यारे हैं और सीन्स को बांधे रखते हैं.

आखिर में ये कहना गलत नहीं होगा कि आजाद एक फैमिली एंटरटेनर है, जिसे आप एक ओर जहां परिवार के बुजुर्ग-बच्चों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं तो दूसरी ओर दोस्तों के साथ भी उतना ही लुत्फ मिलेगा. हमारी तरफ से फिल्म के चार स्टार्स.