अब महिला खिलाड़ी भी लेंगी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की रेस में हिस्सा, ICC ने विमेंस क्रिकेट के लिए किया बड़ा ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार 4 नवंबर को साल 2025 से 2029 तक की अवधि के लिए महिलाओं के फ्यूचर टूर प्रोग्राम की घोषणा की है, जिसमें 11 टीमों के बीच लगभग 400 मैच खेले जाएंगे। आईसीसी की यह पहल विमेंस चैंपियनशिप साइकल का हिस्सा है, जिसके तहत अगले 4 सालों में विमेंस टीमों के बीच 44 सीरीज का आयोजन किया जाएगा जिनमें 132 वनडे मैच खेले जाएंगे। महिला चैंपियनशिप में, प्रत्येक टीम आठ अन्य टीमों के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी, जिसमें मौजूदा सीजन की तरह चार घरेलू और चार विदेशी सीरीज खेली जाएगी।

इस टूर्नामेंट की खास बात है कि जिम्बाब्वे इस टूर्नामेंट में पहली बार भाग लेगा। बता दें, इससे पहले एफटीपी मेंमबर्स में सिर्फ 10 टीमें ही थे लेकिन जिम्बाब्वे हाल ही में एफटीपी में 11वें सदस्य के रूप में शामिल हुआ है। जिम्मबाब्वे टूर्नामेंट में पहले दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और आयरलैंड की मेजबानी करेगा। और इसके बाद भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान के दौरे पर जाएगा। वहीं शेड्यूल के मुताबिक भारत शुरुआत में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की मेजबानी करेगा। इसके बाद भारतीय विमेंस टीम न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडिज और आयरलैंड दौरे पर जाएगी।

आईसीसी के मुताबिक, आगामी एफटीपी साइकल में हर साल एक महिला टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस साइकल में पहली बार महिलाओं के लिए महिला चैंपियंस ट्रॉफी को भी जोड़ा गया है, जो कि पहले सिर्फ पुरुष क्रिकेट में ही खेला जाता था। इसकी शुरुआत साल 2025 में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप जिसकी मेजबानी भारत करने जा रहा है, 2026 में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप, 2027 में आईसीसी महिला चैंपियंस ट्रॉफी और 2028 में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप से होगी जिसके 6 टाइटल ऑस्ट्रेलिया के पास है। लेकिन इस साल हुए टूर्नामेंट में ऐसा पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताबी जंग से बाहर रही। बता दें, इस विमेंस चैंपियनशिप साइकल की समाप्ति साल 2029 में महिला एकदिवसीय विश्व कप के 14वें सीजन के साथ होगा।