अब जनसुनवाई में पहुंचकर लगाई गुहार, कलेक्टर ने 160 आवेदन पर की सुनवाई

Chhindwara News: पहले स्थानीय पार्षद उसके बाद नगर निगम के अधिकारियों से भी गुहार लगाने के बाद जब हालात नहीं सुधरे तो चौखड़ा के वाशिंदों ने मंगलवार को जनसुनवाई में आकर आवेदन दिया। चौखड़ा के वाशिंदों का कहना था कि वार्ड क्रमांक 9 में एक साल पहले मोटर खराब हो गई थी। तब से वार्ड में पानी की सप्लाई बंद पड़ी है। कर्मचारियों ने आठ दिन में सुधार का दावा किया था, लेकिन आज तक कोई सुधार नहीं किया गया। निकासे के लिए भी वार्ड क्रे लोगों को पर्याप्त पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शहर में शामिल होने के बाद भी हमें पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जनसुनवाई में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए वार्डवासियों ने जल्द ही सुधार की मांग की। मंगलवार को जनसुनवाई में 160 आवेदन प्राप्त हुए। जिन पर कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

सिंगोड़ी के ग्रामीणों की मांग, रीछन जलाशय से मिले पानी

सिंगोड़ी से आए ग्रामीणों ने मंगलवार को जनसुनवाई में रीछन जलाशय से गांव में पानी सप्लाई करने की मांग की। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि गांव में पानी का भीषण संकट है। गांव के बोर, कुएं सूख गए हैं। जहां पानी आ रहा है। उसमें फ्लोराइड की मात्रा 171 प्रतिशत से ज्यादा है। गांव के लोग पानी को तरस गए हैं। अमरवाड़ा विधानसभा के रीछन जलाशय से यदि पानी की सप्लाई शुरु कर दी जाए तो गांव का जलसंकट हमेशा के लिए दूर हो सकता है।