अब्दुल रहमान की जीवनी, जानिए सीलमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अब्दुल रहमान कौन हैं?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 70 विधानसभा सीट वाली दिल्ली में चुनावी प्रचार जोरों शोरों से चल रहा है। दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा सीट  से 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। यहां मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है। कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशियों ने चुनाव को और अधिक रोचक बना दिया है। 

 

सीलमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी से अनिल कुमार शर्मा गौर, कांग्रेस से अब्दुल रेहमान , आप से चौधरी जुबैर अहमद. बीएसपी से दीपक कुमार चुनावी मैदान में है।

सीलमपुर विधानसभा सीट से 58 वर्षीय अब्दुल रहमान के पिता का नाम नूर मोहम्मद है। उनका निवास स्थल HOUSE NO. 715, GALI NO. 28, जफरबाद दिल्ली है। उनकी पत्नी का नाम आसमा बेगम है। उनके पास कैश इन हैंड 3 लाख रूपए है। राजनेता होने के साथ साथ अब्दुल रहमान एक बिजनसमैन भी है। बिजनस और विधायकी में मिलने वाली सैलरी उनकी आय का सोर्स है। उनकी पत्नी भी बिजनस संभालती है। शिक्षा में वो आठवीं पास है।

सीलमपुर विधानसभा सीट से 2020 के विधानसभा चुनाव में आप के अब्दुल रहमान और 2015 के विधानसभा चुनाव में आप के मोहम्मद इशराक चुनाव जीते ।