अबकी बार फिर से ट्रंप सरकार? बनेंगे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति? डोनाल्ड ट्रंप को हासिल हुआ बहुमत, अपने समर्थकों को कर रहे हैं संबोधित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। इसी बीच फॉक्स न्यूज ने ट्रंप की रिपब्लिकंस की जीत का ऐलान कर दिया है। 

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों प्रतिद्वंद्वियों का पूरा फोकस 7 स्विंग स्टेट्स पर था, जिनमें से सभी में ट्रंप आगे चल रहे हैं। इनमें से दो में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत भी हासिल कर ली है। बता दें कि दुनिया की सबसे जटिल इस चुनावी प्रक्रिया में राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है। क्योंकि यहां पर कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं और जीत के लिए 270 या उससे ज्यादा की जरूरत होती है। अगला राष्ट्रपति इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए ही चुना जाएगा।

ट्रंप कर रहे समर्थकों को संबोधित

अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप। अपने समर्थकों को संबोधित करते समय अमेरिकावासियों का किया धन्यवाद। आगे कहा कि आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा। हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे। देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे।

(खबर में अपडेशन जारी।)