
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच इन दिनों तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफ्गानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर गुलाबदीन नायब पर आईसीसी ने स्ट्रिक्ट एक्शन लिया है। दरअसल, मैच के दौरान अंपायर की बात से असहमति दिखाने को लेकर आईसीसी ने खिलाड़ी पर जुर्माना लगा दिया है। जानकारी के लिए बता दें, ये पहली बार नहीं है जब उनपर आईसीसी ने उनके खिलाफ एक्शन लिया हो। इससे पहले इसी साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में उनके उपर फेक इंजरी का आरोप लगा था।
क्या है पूरा माजरा?
घटना तब हुई जब जिम्बाब्वे की ओर से ताशिंगा मुसेकिवा स्ट्राइक पर थे। इस दौरान कप्तान राशिद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील की गई। लेकिन अंपायर ने अफगानिस्तान टीम की इस अपील को खारिज कर दिया था। जिसके बाद गुलाबदीन नायब ने अंपायर के इस फैसले पर असहमति दिखाई। जिसकी वजह से आईसीसी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया।
गुलाबदीन नायब पर लगाए गए फाइन के बारे में बात करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कहा कि नायब को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने के लिए लेवल 1 का दंड दिया है।
मुकाबले में क्या हुआ?
दोनों टीमों के बीच खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इस दौरान दरवेश रसूली की 42 रनों की शानदार पारी के बदौलत टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 153 रन बनाए। हालांकि, इस टारगेट पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम महज 17.3 ओवरों में 103 रन ही बना सकी।