अनुकम्पा नियुक्ति के लिए रिक्त पदों की भेजें जानकारी

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को 30 नवम्बर 2024 की स्थिति में अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में विभाग अंतर्गत स्वीकृत, भरे एवं रिक्त पदों की जानकारी प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग के अद्यतन दिशा निर्देशानुसार सहायक ग्रेड-3 तथा समकक्ष पद सहित संविदा शाला शिक्षक, वार्ड ब्वॉय, पटवारी, वाणिज्यिक कर विभाग के अधीन पंजीयन लिपिक कार्यपालिक, स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पद, ड्राइवर, जेल विभाग में प्रहरी और आबकारी तथा परिवहन विभाग में आरक्षक तथा अन्य विभागों के तकनीकी पद पर निर्धारित योग्यता रखने वाले दिवंगत शासकीय सेवकों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जा सकेगी। 

यह भी पढ़े –सीएम राइज विद्यालय ककरहटी में नहीं लग रहीं कैमिस्ट्री की क्लास, शिक्षकों के अभाव में व्यवस्थाएं हो रहीं चौपट