अंबेडकर के नाम पर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी ने बच्चों की एजुकेशन से जुड़ा किया बड़ा ऐलान, जानिए क्या है ‘अंबेडकर स्कॉलरशिप’?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दलित समाज के बच्चों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। इसके तहत, आप सरकार ने ‘अंबेडकर स्कॉलरशिप’ देने का ऐलान किया है। साथ ही वादा किया है कि, दिल्ली में दलित समाज का कोई भी बच्चा अगर पढ़ना चाहता है और दुनिया के किसी भी कॉलेज में जाना चाहता है और एडमिशन सिक्योर करता है तो, दिल्ली सरकार उसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाएगी। 

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

घोषणा करते समय अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, दलित समाज का कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित नहीं रहना चाहिए। बच्चा दुनिया के किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए जानता चाहता है तो जा सकता है। उसका पूरा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। 

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, जैसे बाबा साहेब ने देश में पढ़कर, दो-दो विषयों में पीएचडी की और उस समय उनके पास पैसे नहीं थे। आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं, और दलितों के बच्चों की पढ़ाई में कोई भी दिक्कत नहीं आनी चाहिए। कोई भी बच्चा अगर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहता है तो, हम उसका पूरा-पूरा साथ देंगे। 

अमित शाह के बयान पर केजरीवाल का जवाब

इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि, तीन दिन पहले संसद के अंदर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया था। उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक बनाया था। मैं खुद को बीआर अंबेडकर का भक्त मानता हूं और मुझे इस अपमान का बहुत ज्यादा दुख हुआ है। अगर संसद में कोई भी बाबा साहेब का अपमान करता है तो हम उसकी निंदा करते हैं। 

केजरीवाल ने आगे कहा कि, उन्होंने अपनी जिंदगी में शिक्षा प्राप्त करने के लिए जितने ज्यादा संघर्षों का सामना किया है, उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। साल 1915 में उन्होंने कोलंबिया में पीएचडी की डिग्री हासिल की और आज मैं चाहता हूं कि, कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी के चलते अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने में पीछे ना रह जाए।